Search
Close this search box.

सिक्किम से छुट्टी बिताकर घर लौट रहे छत्तीसगढ़ निवासी चार लोग शराब के साथ गिरफ्तार भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ निवासी गिरफ्तार आरोपी सिक्किम और दार्जिलिंग में छुट्टियां बिता कर अपने घर वापस लौट रहे थे।

लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर सीजी 04 एमके 7996 नंबर की मारूति स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी लेने पर सीट के नीचे छिपा कर रखे 750 एम एल की बोतल से 700 एम एल शराब बरामद होते ही नवागढ़ निवासी शिशिर केसरवानी, पंडरी रायपुर निवासी भुपेन्द्र डहरिया और राघवेंद्र कोसली के साथ साथ गंगाराम नगर रायपुर निवासी जितेन्द्र नेताय को गिरफ्तार कर लिया गया।

मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सिक्किम से छुट्टी बिताकर घर लौट रहे छत्तीसगढ़ निवासी चार लोग शराब के साथ गिरफ्तार भेजा गया जेल

× How can I help you?