किशनगंज /प्रतिनिधि
वाणिज्य कर विभाग की टीम ने चुड़ीपट्टी मजार चौक स्थित हिंदुस्तान इलेक्ट्रिकल नामक प्रतिष्ठान में दबिश दी। इस दौरानज्वाइंट कमिश्नर फिरोज आलम के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने प्रतिष्ठान के दस्तावेजों को घंटों खंगाला। हांलाकि जांच पूरी होने तक अधिकारियों ने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया।
वहीं विभाग के द्वारा लगातार की जा कार्रवाई से शहर के व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं ज्वाइंट कमिश्नर फिरोज आलम ने बताया की हेड क्वार्टर के निर्देश पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया की कर तय करने हेतु सर्वे किया जा रहा है। वही हिंदुस्तान इलेक्ट्रिकल में छापेमारी के बाद शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।






























