किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने दो बोतल बीयर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। डब्ल्यू बी 66 एजी 7985 नंबर की हुंडई आउरा कार की तलाशी लेने पर 650 एम एल की दो बोतल बीयर बरामद होते ही इंग्लिश बाजार मालदा निवासी सोमनाथ बोसाक और ओल्ड मालदा निवासी शेखर दास को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 150