किशनगंज /प्रतिनिधि
टेट स्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट ने गुरुवार को रुईधासा मैदान में एक बैठक आयोजित की।इससे पूर्व सदस्यों ने एनआईओएस की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।संघ के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा पारित आदेश की प्रति जलाई गई।बैठक में विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई।जिसमें प्रमुख मांगो में एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण पूर्णता की तिथि एनआईओएस के अनुसार 31/03/2019 मानी जाए एवं किसी भी संशय की स्तिथि में एनआईओएस से पत्राचार कर स्तिथि स्पष्ट कर लिया जाए, प्रधान शिक्षक की बहाली में अनुभव की बाध्यता को समाप्त किया जाए।
सभी कोटि के शिक्षकों को स्थानांतरण की सुविधा देते हुए अविलंब स्थानांतरण की व्यवस्था की जाए, समान सेवा शर्त,समान वेतन और राज्य कर्मी घोषित की जाए, सभी तरह के अंतर वेतन का अविलंब भुगतान आदि मांगे शामिल थीं।
बैठक में जिलाध्यक्ष ताजदार हुसैन, महासचिव विक्रम मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य शमीम अख्तर, प्रखंड अध्यक्ष इजहार आलम,मोहम्मद मेराज आलम, चंदन चौधरी, प्रखंड सचिव नौशाद आलम ,जकी अनवर,सहित सोमनाथ दास,मोहम्मद अशरफ ,प्रवीण सिंह, राजशेखर,इम्तियाज आलम,बैजनाथ यादव,विनय कुमार साह,मुजफ्फर रहमान,कुमकुम कुमारी,गुलहेना शबनम ,रूबेदा अंजुम आदि मौजूद थे।
फोटो–गुरुवार को रुइधासा मैदान में विरोध जताते शिक्षक