किशनगंज :शराब के साथ इनोवा सवार चार लोग गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक ही वाहन सवार सभी आरोपी बंगाल के जलपाईगुड़ी से कोलकाता जा रहा था। रास्ते में मौजमस्ती करने के लिए उनलोगों ने शराब खरीद रखा था। लेकिन बिहार में शराबबंदी लागू रहने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर डब्ल्यू बी 74 एस 8800 नंबर के टोयोटा इनोवा वाहन की तलाशी लेने पर पीछे वाली सीट के नीचे रखे 650 एम एल की एक बोतल बीयर और 200 एम एल विदेशी शराब बरामद कर जलपाईगुड़ी हल्दीयापाड़ा निवासी मोस्तफा लायक अली, मेतली बाजार निवासी अब्दुल कादर खान, मालबाजार निवासी विशाल मादेक और रोशिदुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :शराब के साथ इनोवा सवार चार लोग गिरफ्तार,भेजा गया जेल