शराब के नशे में दस पियक्कड़ गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान 10 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। एमजीएम रोड पर गस्त कर रही टीम ने बंगाल के मालद्वार से शराब पीकर आ रहे लोहारपट्टी निवासी शंभू दास और दिलावरगंज निवासी लालबाबू साह को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने दयापुर दक्षिण24 परगना निवासी रूपम मंडल, धौरहरा खीरी निवासी अमान किरमानी, खुर्जा उड़ीसा निवासी रश्मिकांत भयान और डंगाबास नागौर राजस्थान निवासी धर्मेश रंका को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। किशनगंज उत्पाद थाना में सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

शराब के नशे में दस पियक्कड़ गिरफ्तार, कोर्ट में पेश