किशनगंज /सागर चन्द्रा
होली पर्व में खपाने के उद्देश्य से तस्करी कर ले जाये जा रहे शराब की खेप को उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त किया है। बहादुरगंज एलआरपी चौक के निकट की गई कार्रवाई के दौरान सहरसा निवासी दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त बीआर 19 – 4350 नंबर की मारूति जिप्सी वाहन को भी जप्त कर लिया गया। जानकारी के अनुसार शराब तस्करी की सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज बहादुरगंज पथ पर गस्त तेज कर दी थी।
इसी दौरान एलआरपी चौक के समीप टीम ने किशनगंज की दिशा से तेजरफ्तार आ रही जिप्सी वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से विभिन्न ब्रांड के 175 लीटर विदेशी शराब बरामद होते ही बिजलपुर बिहरा, सहरसा निवासी चीकू कुमार और संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
जप्त शराब होली पर्व में खपाने के उद्देश्य से दालकोला से सहरसा ले जाया जा रहा था। तस्करों की योजना पर्व के दौरान शराब बेच कर मोटी कमाई करने की थी। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया।