साइबर ठगो ने एक व्यक्ति के खाते से उड़ाए 99 हजार रुपए,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एक व्यक्ति को मेडिसिन कोरियर का ट्रेकिंग गुगल मे करना भारी पड़ गया। साइबर अपराधियों ने पश्चिमपाली निवासी अशोक गुप्ता के बैंक खाते से 99 हजार रुपए गायब कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा टाउन थाना में लिखित शिकायत दर्ज किये जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार पीड़ित अशोक गुप्ता ने कोटा राजस्थान से अपने पुत्र के लिए दवा कुरियर से मंगवाया था। दवा कहां पहुंची यह जानने के लिए उसने गूगल से कोरियर के लोकेशन को ट्रैक किया। लेकिन ट्रैक नहीं हुआ तो उसने कम्पनी के कस्टमर केयर पर कॉल किया। उधर से बताया गया कि मेडिसिन दिल्ली आ गया है ।

लेकिन आपका एड्रेस होल्ड हो गया है। उधर से बताया एक लिंक भेजता हूं उस पर अपना नाम और एड्रेस फिर से भेजिए और इसके लिए आपके खाते से दो रुपया कटेगा।

लिंक भेजने के बाद एक नंबर से फोन आया है और कहा आपका कूरियर कल शाम तक मिल जाएगा। लेकिन 19 फरवरी को खाते से एक-एक कर पांच बार रुपये कटने का मैसेज आया।जिसमे बैंक जाकर पता चला कि कुल 98 हजार 996 रुपये की साइबर ठगी कर ली गई है।

फोटो सोर्स:इंटरनेट

साइबर ठगो ने एक व्यक्ति के खाते से उड़ाए 99 हजार रुपए,जांच में जुटी पुलिस