किशनगंज /सागर चन्द्रा
विवादित जमीन पर भवन निर्माण किये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पीड़ित पक्ष के लोग निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। महिलाओं के आक्रोशित रूख को देखकर भवन निर्माण कार्य कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और निर्माण कार्य को रोक कर दोनों पक्षों को जमीन से हट जाने का निर्देश दिया।
बताते चलें कि लहरा फुलवारी वार्ड नंबर दो स्थित एक कट्ठा पांच धुर जमीन को लेकर तेघरिया निवासी शमा प्रवीण और लहरा फुलवारी निवासी असगर रजा के बीच विवाद चल रहा था। प्रशासन ने ऐहतियातन जमीन पर धारा 144 लगा दिया था।
लेकिन इसके बावजूद बुधवार को असगर रजा अपने साथियों रमीज रजा, हसन रजा, तहसीन रजा, जुनैद आलम, असरफ आदि के साथ विवादित जमीन पर पहुंच कर भवन निर्माण कार्य कराने लगा। जिसे लेकर दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए और विरोध करने लगे।