किशनगंज:सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत लिपिक को दी गई विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


पौआखाली (किशनगंज) रणविजय


किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चुरली में स्थित आईटीआई संस्थान में बतौर लिपिक पद पर पदस्थापित प्रमोद कुमार सिन्हा मंगलवार को अपने पद से सेवानिवृत हो गए हैं। जिनको विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर दी गई भावभिनी विदाई। इस दौरान संस्थान के सभी शिक्षको और कर्मचारियों ने उन्हें माला पहनाकर तथा बुके देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के सभी शिक्षको एवम् कर्मचारियों ने प्रमोद कुमार सिन्हा के बारह वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना की, साथ ही भावपूर्ण तरीके से उन्हें सम्मानित कर विदाई दी। इस विदाई सह सम्मान समारोह के मौके पर विजय कुमार, वरुण कुमार, संजीव कुमार, मुन्ना कुमार, मो इंजमामुल सहित कई शिक्षकेत्तर कर्मचारी रहे उपस्थित।

किशनगंज:सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत लिपिक को दी गई विदाई