कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन थाना क्षेत्र के धनपुरा रंगामनी मोड़ के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद किया।साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक पर बैठा एक व्यक्ति को गिरफतार किया है। थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने वाहन चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक बीआर 11जीए 9021 से एक हजार 98 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि मामले में ट्रक चालक देव नारायण मंडल ग्राम सिमरिया वार्ड संख्या एक थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल एवं ट्रक पर बैठा कुंदन कुमार सिंह ग्राम कुम्हरी वार्ड संख्या एक थाना कदवा जिला कटिहार को बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में सहायक अवर निरीक्षक वीर प्रकाश सिंह सिपाही अनुज कुमार सिपाही धीरज कुमार व अन्य मौजूद थे।