किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बिहार सरकार के वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आज 261885.4 करोड़ के बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि ये बजट राज्य के चहुमुखी विकास वाला बजट है।
ये बजट पिछले बार के बजट से 24194 करोड़ अधिक है।ये बजट रोजगार उन्मुखीकरण वाला बजट है जिसमें बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध होगा।बजट में सबसे अधिक राशि शिक्षा पर चालीस हजार करोड़ से अधिक राशि खर्च की जायेगी। साथ ही बजट में इस बर्ष खेतों तक एग्रीकल्चर फीडर के जरिए सिंचाई का लक्ष्य है।
Post Views: 184