फारबिसगंज /विपुल विश्वास
फ़ारबिसगंज स्थित शिशु भारती स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका विधिवत शुभारम्भ डाक्टर तरुण सिंह, डाक्टर हलदर प्रसाद, स्कूल के निदेशक कुणाल क़ेडिया, सचिव हरिहर बाँयवाला, प्राचार्य शशिकांत देव, एक पहल के ई आयुष अग्रवाल व अन्य ने फ़ीता काटकर किया। इस मौके पर आगंतुक अतिथियों के द्वारा बच्चों के द्वारा सच्ची लगन व मेहनत से की गयी प्रदर्शनी के हर स्टाल पर जाकर निरीक्षण किया एवं बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

मौक़े पर उपस्थित डाक्टर सिंह व डाक्टर प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि शिशु भारती स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारों से भी अवगत कराता है और यही कारण है कि यहाँ से निकले बच्चे समाज में एक अलग पहचान भी रखते हैं। प्रदर्शनी में स्मार्ट हाउस, स्पेस सटल लौनचर, वाटर साइकल, एयर वेकल व अन्य कई तरीक़े की प्रदर्शनी लगायी गयी थी। स्कूल के निदेशक श्री क़ेडिया ने प्रदर्शनी के बारे में विशेष रूप से बताया कि विज्ञान दिवस के अवसर पर स्कूल में इस तरीक़े के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चों के साथ बड़े बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास किया गया है। ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार भी होता है और वे किताबी ज्ञान को वास्तव में ज़मीन पर लाकर उसका असल उद्देश्य समझ पाते हैं।
इस मौक़े पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं में मोहन साहू, श्यमानंद झा, अजय झा, रमेश झा, आशीष, गीता, कृष्णा, राजु मालाकर उपस्थित रहे वहीं बच्चों में साक्षी, युक्ति, दर्शिता, कृतिका, संदीपन, तनु, शिवम्, राहुल व अन्य दर्जनों बच्चों ने अपने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।