बिहार विधान सभा में बजट किया गया पेश, 2 लाख 61 हजार करोड़ से अधिक का बजट किया गया पेश,नौकरियों की भरमार  

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार विधानसभा में आज 2023/24 का बजट पेश किया गया । वित्त मंत्री विजय चौधरी द्वारा बजट पेश किया ।उन्होंने कहा की बिहार का सीमित संसाधनों के बावजूद बिहार का विकास दर शानदार रहा।जानकारी देते हुए कहा की’बजट आकार देश में 14 वें स्थान पर है और विकास दर 10.98 फीसदी रहा है । उन्होने कहा की बजट आकार 10 साल में तीन गुणा हुआ और पिछले साल के मुकाबले बिहार की GDP बढ़ी है, बिहार की जीडीपी 6.75 लाख करोड़ रुपये हुई है ।श्री चौधरी ने कहा की राजस्व घाटा 1132 करोड़ से घटाकर 21- 22 में 422 करोड़ पर लाया गया है ।मालूम हो की 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ का बजट पेश किया गया।

बजट में बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रो में 1379 छोटे स्वास्थ्य केन्द्रो के निर्माण की घोषणा की गई है।

जाति आधारित जनगणना पर 500 करोड़ रुपए होंगे खर्च ।बीपीएससी में 49000 पद, एसएससी में 2900 पद सृजन के साथ ही 63900 पदों पर बहाली का बजट में प्रावधान किया गया है।

वही पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी

स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली के साथ ही 44193 माध्यमिक और 89724 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली की जाएगी ।

वित्त मंत्री ने कहा की बिहार के सभी जिलों में अल्पसंख्यक स्कूल का निर्माण करवाया जायेगा ।साथ ही मदरसों को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। संस्कृत विद्यालयों को भी योजना का लाभ मिलेगा ।मखाना, पान, आम और चावल की टैगिंग होगी और लेमन ग्रास की खेती के लिए मिलेगी मदद।

 बजट में बिहार में 8 से 10 पंचायत के बीच पंचायतों में पशु अस्पताल के निर्माण की घोषणा की गई है  ।ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 50 हजार की सहायता राशि की घोषणा की गई है ।पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल के साथ साथ नगरों में सम्राट अशोक भवन का निर्माण ,आश्रय स्थल, बस स्टैंड का निर्माण की घोषणा की गई है।

बिहार विधान सभा में बजट किया गया पेश, 2 लाख 61 हजार करोड़ से अधिक का बजट किया गया पेश,नौकरियों की भरमार