किशनगंज /सागर चन्द्रा
सुभाषपल्ली में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली घटना घटित हुई है। शुक्रवार शाम बीच सड़क पर आवारा कुत्तों ने द्वारा एक नवजात के शव को बुरी तरह से नोंच कर क्षतविक्षत कर दिया। हृदय विदारक दृष्य को देख उपस्थित लोगों का कलेजा कांप उठा। लोगों ने आवारा कुत्तों के चंगुल से शव को निकाल कर उसे ठिकाने लगा दिया। लेकिन घटना के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया।
लोग घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगाने लगे। कोई इसे अवैध संबंध की परिणति मान रहा था तो कोई आस पास के नर्सिंग होम की कारस्तानी। तो कोई उस अभागी मां को कोश रहा था । बहरहाल मामला जो भी हो एक नेकदिल समाजसेवी ने अभागे की अंतिम क्रिया संपन्न कर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 202