किशनगंज /सागर चन्द्रा
सफर में मौज मस्ती करने के लिए शराब खरीदना युवकों को महंगा पड़ गया। फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दो वाहनों से शराब बरामद होते ही सवार 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बंगाल के कलियागंज निवासी सभी युवक दार्जिलिंग और सिक्किम में छुट्टियां बिता कर अपने घर वापस लौट रहे थे।
लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर डब्ल्यू बी 60 बीएक्स 1254 नंबर की वैगनआर वाहन से 375 एम का एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर कलियागंज निवासी अनिरुद्ध सेन, राजशेखर चटर्जी, संजीत मंडल और निहार देवनाथ को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि डब्ल्यू बी 74 एएच 3027 नंबर की होंडा मोबालियो वाहन की चेकिंग में 500 एम एल विदेशी शराब बरामद कर कलियागंज निवासी मनोज मंडल, मिलन कुमार सरकार, प्राणवेश मजुमदार, त्रिथांकर मिश्रा, संदीप भट्टाचार्य और देवोत्तम दास को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
