किशनगंज /सागर चन्द्रा
बंगाल के चितपुर से अपहृत नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म मामले की जांच कर रही सीआईडी टीम किशनगंज पहुंची। सोमवार को टीम ने टाउन थाना पुलिस की मदद से दो आरोपियों की तलाश में शहर के लाइन मस्जिद रोड स्थित एक घर में छापेमारी की।
लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने में टीम नाकाम रही। बताते चलें कि दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता के परिजन की लिखित शिकायत पर बंगाल के चितपुर थाना में लाइन मस्जिद रोड निवासी सोया नसद गणी सहित एक अन्य आरोपी के विरुद्ध आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ पोक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 154/ 21 दर्ज किया गया था।
घटना के बाद बंगाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। लेकिन उसे गिरफ्तार करने में नाकाम रही। नतीजतन हाई प्रोफाइल मामले को सीआईडी को सोंप दिया गया। सीआईडी जांच में दोनों के किशनगंज पते का खुलासा हुआ। खुलासे के बाद बंगाल सीआईडी टीम सोमवार को किशनगंज पहुंची। लेकिन आरोपियों को ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहने पर उसे खाली हाथ लौट जाना पड़ा।






























