पोठिया(किशनगंज)इरफान
पहाड़कट्टा थाना पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे 2 व्यक्ति कों नशें की हालत में गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जानकारी देते हुए पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि रविवार को हैकलबाड़ी में संतोष यादव पिता द्वारका यादव व विष्णु यादव पिता जमुना यादव दोनों साकिन हैकलबाड़ी शराब पीकर बाजार में उत्पात मचा रहा था।
जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पहाड़कट्टा थाना को दी,जिसके बाद मौके पर पहाड़कट्टा पुलिस पहुंच नशें की हालत में दोनों व्यक्ति को 450 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार कर दोनों व्यक्तियों का मेडिकल करवाया,जहां दोनों व्यक्ति के शराब पिने की पुष्टि हुई।तत्पश्चात पुलिस ने मधनिषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 30/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों व्यक्ति कों न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।






























