पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
पौआखाली थाना अन्तर्गत डाकबंगला चौक एनएच 327ई पर बीते रविवार की रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान राज बस में सवार एक आरोपित के बैग से पांच लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।शराब जब्त होते ही पौआखाली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।इस सम्बंध में पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि आरोपित धर्मेंद्र कुमार सिंह पिता राम गुलाम ग्राम बोरहो थाना जन्दाहा जिला वैशाली के बैग से 7 बोतलों में पांच लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ।
जबकि उसी बस में सवार दो अन्य शराब के नशे में धुत्त दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया।दोनों के नाम ओम प्रकाश साकिन लुहासी थाना उचका जिला गोपालगंज तथा मधुरंजन ग्राम एवम थाना शास्त्रीनगर पटना बताए जाते हैं।थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय किशनगंज भेज दिया गया है।






























