पोठिया(किशनगंज)इरफान
पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र की नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपित को पहाड़कट्टा थाना पुलिस ने रेलवे पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।उक्त मामला पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पनासी पंचायत वार्ड संख्या 8 गुड़ियाबस्ती राम टोला से जुड़ा हुआ है।
पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि नाबालिक लड़की के पिता ने 18 फरवरी को थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाया था।दिए गए आवेदन में लड़की के पिता ने बताया है कि शुक्रवार 17 फरवरी के दिन के 3 बजे से मेरी बेटी घर से गायब थी,जिसके बाद हमलोगों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया,रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की,परंतु कहीं से कुछ पता नही चला,मगर खोजबीन के क्रम में पता चला कि मेरी बेटी एक मोबाइल नम्बर से बात कर रही है,जब नम्बर किसका है इस बात का पता किया गया तो पता चला कि उक्त नम्बर तौसीफ खान के नाम से हैं, जिसके बाद हमलोगों ने अपने बेटी से बात करने के लिए उसी नम्बर पर फोन किया,परंतु फोन रिसीव नही हो रहा था।
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।आवेदन प्राप्त होते ही पहाड़कट्टा थाना की पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुए थाना कांड संख्या 29/23 दर्ज करते हुए डिजिटल अनुसंधान के तहत आवेदन में अंकित नम्बर का लोकेशन को खंगाला,ओर मुगलसराय रेलवे स्टेशन से आरपीएफ के सहयोग से 24 घंटे के अंदर लड़की को बरामद करते हुए तौसीफ खान साकिन पठान बस्ती थाना पहाड़कट्टा को गिरफ्तार कर थाना लाई।इधर नाबालिक लड़की के पिता ने बात-चीत के क्रम में बताया कि गिरफ्तार युवक तौसीफ खान द्वारा मेरी नाबालिक लड़की को अपना हिन्दू नाम राहुल पिता संतोष बताकर उसे जाल में फसाया गया था,वहीं गिरफ्तार युवक ने बताया कि लड़की के साथ मैं पिछले 2 साल से प्यार करता हूँ।लड़की बरामद के बाद पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि लड़की की रिकवर रेलवे पुलिस के सहयोग से हो गयी है,अब माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।






























