किशनगंज /पोठिया/राजकुमार
छत्तरगाछ में युवा राजद प्रदेश महासचिव दानिश इक़बाल के नेतृत्व में समाधान यात्रा के तर्ज पर जन सभा का आयोजन किया गया।उक्त जनसभा में लोगो की समस्याओं को सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
जनसभा में मुख्य रूप से किशनगंज सह पुर्णिया प्रभारी अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष इंजिनियर फरहान अख्तर, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष जीसान रिजवी, प्रखंड अध्यक्ष नुरुद्दीन, छत्तरगाछ सरपंच अजहरुद्दीन, पूर्व सरपंच पथलुद्दीन, समाज सेवक नज़रुल इस्लाम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान युवा राजद प्रदेश महासचिव दानिश इक़बाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर हमें और हमारे समाज को आगे बढ़ना हैं तो शिक्षा हासिल करना होगा। गरीब पैदा होना गुनाह नहीं हैं लेकिन अगर आप गरीब बनकर मर जाते हैं तो ये आपकी गलती हैं। इसलिए खूब मेहनत कीजिए ताकि आप अपना विकास कर सके। उन्होंने कहा कि राजद धरातल पर काम करने वाली पार्टी हैं जो आम जनो के कार्य करने में विश्वास रखती हैं।
अगर कोई पार्टी का नाम लेकर लोगो को डराने धमकाने या उगाही का काम करता हैं तो आप उसकी शिकायत सीधे मुझसे करें। ऐसे लोगो पर करवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज इस सभा के दौरान जिन लोगो ने समस्याएं लिखकर दिया हैं उनका समाधान करने का भरपुर प्रयास करूँगा। वही अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष फरहान अख्तर ने कहा कि लोग अपने लिए लिडर चुनते हैं ताकि उनके समस्याओं का निदान हों सके ना कि क्षेत्र से दूर दिल्ली और पटना का चक्कर लगाने के लिए। अगर आपका लिडर ऐसा करता हैं तो आप दूसरा विकल्प ढूंढये ऐसे को मौका दीजिए जो आपके साथ आपके सुख-दुख में खड़ा रहे।
उन्होंने कहा कि लोग आज मरहूम आज़ाद साहब और तस्लीम साहब का दौर याद करते हैं। लेकिन सिर्फ दौर याद करने से नहीं होगा। अगर हम इस वक्त में एक अच्छा नेता नहीं चुनेंगे तो ज़िन्दगी भर उस दौर को याद करते रहेंगे। इसलिए हम अपनी वोट के ताकत को पहचाने और एक अच्छा नेता को चुने जो आपका काम करें। कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष फरहान अख्तर ने सरपंच अज़हरुद्दीन को मनोनयन पत्र देकर अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया।