किशनगंज /सागर चन्द्रा
अज्ञात चोरों ने एसएसबी अधिकारी के किराये के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। धरमगंज केला बगान में किराए के मकान में रह रहे एसएसबी सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार अपनी पत्नी के इलाज के लिए सपरिवार पटना गये हुये थे। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
गुरुवार सुबह घर का ताला टूटा देखकर स्थानीय लोगों ने मकान मालिक को घटना की जानकारी दी। घर के अंदर जाने पर उन्हें कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा दिखा और आलमारी भी टूटी हुई थी। मकान मालिक विजय दास की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि एसएसबी अधिकारी के किशनगंज से बाहर रहने के कारण क्षति का आंकलन नहीं किया गया है।
Post Views: 155