किशनगंज :कोल्था पंचायत स्थित मनरेगा भवन में ग्राम सभा का किया गया आयोजन

SHARE:

सांसद ने पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत को अपने सांसद आदर्श पंचायत हेतु चयनित किया है।

राज कुमार । पोठिया ।किशनगंज

पोठिया प्रखंड अंतर्गत कोल्था पंचायत स्थित मनरेगा भवन में ग्राम विकास योजना तैयार करने को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन किशनगंज सांसद द्वारा ग्राम पंचायत कोल्था को सांसद आदर्श पंचायत चयनित करने के निर्णय को लेकर किया गया। इस विशेष ग्राम सभा की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय मुखिया अब्दुत तव्वाफ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि किशनगंज सांसद ने पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत को अपने सांसद आदर्श पंचायत हेतु चयनित किया है।

ऐसे में पंचायत का सर्वागीण विकास हो जरूरी योजनाओं को पंचायत में लागु किया जा सके इसको लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। और आशा है कि सांसद के नेतृत्व में हमारे पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा। वहीं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना 2019-24 तैयार करने को लेकर ग्राम के सभा के माध्यम से पंचायत के सर्वागीण विकास पर चर्चा को लेकर इस ग्राम सभा में अमूमन सभी विभाग के लोग मौजूद रहे और अपना सुझाव दिए।

पंचायत का आने वाले दिनों में चौतरफा विकास हो सके सभी मुलभुत सुविधाएं पंचायत में ही उपलब्ध हों इसको लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बताते चले कि किशनगंज जिले में केवल तीन प्रखंड पोठिया, दिघलबैंक और टेढ़ागाच्छ के एक- एक पंचायत का ही सांसद आदर्श ग्राम पंचायत हेतु चयन किया गया हैं। जिसको लेकर कोल्था पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने सांसद का आभार व्यक्त किया हैं।


इस मौके पर मुख्य रूप से ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक पोठिया राजेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य फज़ले हक, मो0 इम्तियाज़,पंचायत सचिव मो0 शाकिर आलम,सोनू कुमार, बीएचएम सुनील कुमार, एएसआई सियाराम महतो, जीविका एसी बिनोद कुमार, किसान सलाहकार रफीउल हक, ग्रामीण आवास सहायक मो0 बदरुद्दीन, कार्यपालक सहायक मनीषा कुमारी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सहजुल आलम, जीविका दीदी, सेविका सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई