डेस्क :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कपड़ो को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है ।बता दे की विपक्ष हमेशा सूट बूट की सरकार बोल कर निशाना साधता रहता है ।वही इस बार फिर उनके लिबास की चर्चा हो रही है। दरअसल बुधवार को संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लू रंग की एक खास जैकेट में नजर आए ।मालूम हो की उक्त जैकेट इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के द्वारा बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैकेट को 28 सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतल से बनाया गया है। इंडियन ऑयल ने इस जैकेट को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में भेंट किया था। मालूम हो की इंडियन ऑयल हर साल दस करोड़ से अधिक सिंगल यूज बोतल को रिसाइकिल करने वाला है ।जिससे सेना की वर्दी बनाई जाएगी ।पेट्रोलियम मंत्रालय और इंडियन ऑयल ने जैकेट पहनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
Thank you, Hon'ble PM Sh @narendramodi ji, for showing your support for RRR initiative #Unbottled by wearing the jacket presented to you by @IndianOilcl at the #IndiaEnergyWeek. Your encouragement will motivate us to exceed expectations in our service to India. pic.twitter.com/FuXhQo2DSs
— Ministry of Petroleum and Natural Gas (@PetroleumMin) February 8, 2023





























