अवैध खनन पर शिकंजा, बीबीगंज पुलिस ने दो पोकलेन मशीन किया जब्त

SHARE:

टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ बीबीगंज थाना क्षेत्र के भेलागुड़ी स्थित कनकई नदी में अवैध बालू खनन का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रेलवे के लोगों द्वारा अवैध खनन करते समय मौके पर ही पुलिस रेलवे के संवेदक का दो पोकलेन जब्त किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय किसानों ने दूरभाष पर उनकी जमीन से अवैध रूप से मिट्टी व बालू खनन कर रेलवे लाइन में ले जा रहा है।

मौके पर बीबीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर भेलागुड़ी स्थित कनकई नदी में अवैध रूप से मिट्टी व बालू खनन करते हुए रेलवे के दो कोप्लेन जब्त किया है। इसकी पुष्टि बीबीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने की।

उन्होंने बताया कि किसानों ने दूरभाष पर सूचना दी थी कि उनकी जमीन से रेलवे के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है।त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे का दो कोप्लेन को पकड़ा गया है।जिससे जब्त कर बीबीगंज थाना लाया गया है।इसकी जब्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को दी गयी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई