अररिया /बिपुल विश्वास
प्रखंड के किरकिचिया पंचायत में मनरेगा योजना के तहत करीब 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्रखंडस्तरीय जीविका भवन का शिलान्यास गुरुवार को किया गया।
इस मौके पर पंचायत की मुखिया रविन खातून ने उक्त भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर पीआरएस विपिन कुमार,मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसार, उपमुखिया प्रतिनिधि प्रवीण पांडेय, वार्ड सदस्य फिरोज अंसारी,नीरज यादव, मनोज मंडल, हीरालाल दास,तालिब साह, जीतन राय, कृत्यानंद झा,राजेन्द्र राम,बिजल ऋषिदेव, देवानंद बैठा,विवेकानंद , श्यामानंद राय,वसीम अकरम, अमित शर्मा,मो.सद्दाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इस मौके पर मुखिया रविन खातून एवं पीआरएस विपिन कुमार यादव ने बताया की फारबिसगंज प्रखंड में प्रखंडस्तरीय जीविका भवन का निर्माण कार्य किरकिचिया स्थित पंचायत भवन के समीप हो रहा है। कहा की 15 लाख रुपये की लागत से मनरेगा योजना के तहत बनने वाले जीविका भवन का निर्माण कार्य इसी वितीय वर्ष में पूरा किया जायेगा।इधर पंचायत में शिलान्यास कार्य होने से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है।





























