पिकनीक मनाने से अच्छा है, समस्या समाधान निकालें मुख्यमंत्री- सांसद

SHARE:

समस्या का समाधान क्यों नहीं निकाल पा रहे नीतीश कुमार- सांसद

अररिया के विकास में क्यों बाधा बनी है बिहार सरकार, अररिया की जनता को दें जवाब- सांसद

विभागीय भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में विफल क्यों है नीतीश कुमार ।

यह समाधान यात्रा नहीं, जनता को ठगकर लुभाने वाला यात्रा है।

अररिया /बिपुल विश्वास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के दौरान 3 फरवरी को अररिया आ रहे है, जिसे लेकर अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है, सांसद ने जिलेवासियों से अपील किया है कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस पिकनीक यात्रा के दौरान उनसे कई मसलों पर सवाल पूछें ।

सांसद ने कहा कि बिहार सरकार की गंदी नियत और नियति के कारण आज अररिया का विकास ठप पड़ा है, बिगत तीन वर्ष पूर्व बियाडा द्वारा जमीन अधिकृत किए जाने के बावजूद जिले में अभी तक मक्का उद्योग (फैक्ट्री) चालू नहीं हो पाया है।

जिले में अबतक मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो चुका होता, लेकिन बिहार सरकार की लापरवाही की वजह से अभी तक यह काम शुरू भी नहीं हो पाया है , सड़क निर्माण कार्य में जुटे संवेदक बिहार सरकार द्वारा राशि नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण कार्य करने से वंचित है,

बिगत साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन- हरियाली के तहत जिला मुख्यालय से सटे रानी पोखर के जीर्णोद्धार करने का वादा किया था, आज भी रानी पोखर का हाल-बेहाल है. बाढ़ की सुरक्षा हेतु केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना कोशी-मैची नदी जोड़ परियोजना का काम भी इस सरकार की ढ़ीला रवैया के कारण अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है…

बिहार सरकार अंतर्गत आने वाले सभी विगाभों में जारी भ्रष्टाचार और अफसरशाही की वजह से अररिया की जनता त्रस्त है, प्रशासन की मनमानी से जिले की जनता में भय व्याप्त है. केंद्र सरकार के पूर्ण सहयोग के वाबजूद हर घर जल नल योजना से लाखों की आबादी आज भी वंजित है।

उन्होंने कहा की जिले की जनता से अपील करता हूं कि वो मुख्यमंत्री से इन समस्या का भी सामाधान जानें. अन्यथा यह समाधान यात्रा नहीं पिकनीक यात्रा ही मानी जाएगी.

सबसे ज्यादा पड़ गई