किशनगंज :सांसद डॉ जावेद आजाद ने नगर पंचायत एवं नगर परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज सांसद डॉक्टर जावेद आजाद के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र एवं माला पहनकर सम्मानित किया गया। समारोह में जिले के ठाकुरगंज – बहादुरगंज नगर पंचायत एवं किशनगंज नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन वाइस चेयरमैन के साथ- साथ तमाम वार्ड पार्षद मौजूद थे। आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद पार्षदों एवं चेयरमैन वाइस चेयरमैन ने नगर परिषद एवं नगर पंचायत के विकास में सहयोग की अपील सांसद डॉक्टर जवेद आजाद से की।

जिसपर सांसद डॉक्टर जावेद में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर काम करेंगे तो विकास योजनाएं अधिक से अधिक धरातल पर उतरेगी।वही पत्रकारों द्वारा रमजान नदी में हुए अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ जावेद आजाद ने कहा कि रमजान नदी के जीर्णोद्धार के लिए वह प्रयासरत हैं और NMSG ने मामले पर संज्ञान लिया है ।उनकी मांग है की नदी किनारे बसे हुए गरीब लोगो को चिन्हित स्थानों पर जमीन मुहैया करवाकर उन्हें बसाया जाएगा और रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त करवाकर धारा को बहाल किया जाएगा ।

इस सम्मान समारोह किशनगंज नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन इंद्रदेव पासवान, ठाकुरगंज चेयरमैन सिकंदर पटेल बहादुरगंज चेयरमैन प्रतिनिधि वसीकउर रहमान ,निखत कलीम,कृष्ण सिन्हा, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन त्रिलोक चंद जैन ,जमशेद आलम , राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम ,देवेन यादव,उस्मान गनी , सफी अहमद , दारा,मो नसीम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई