किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखंड परिसर में पंचायत समिति सदस्यों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्यों का धरना प्रदर्शन लागातार जारी है। समिति सदस्यों के तरफ से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना जारी है पर कोई प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा अब तक कोई पहल नहीं किया गया है। हम लोगों की जायज मांग प्रखंड में विगत 1 वर्ष पूरा होने पर है पर सरकार द्वारा आवंटित राशि रहते हुए विकास कार्य नहीं हुआ है जिससे हम विकास कार्य की मांग करते हैं, प्रखंड में राशन कार्ड बनाना चालू किया जाए।

विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन कन्या विवाह कबीर अंत्येष्टि परिवारिक लाभ आदि समस्या में लाभुकों को लाभ मिले। जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र निवासी जाति इत्यादि प्रमाण पत्र समय सीमा पर सुलभ रुप से बने। दाखिल खारिज समय सीमा के अंदर निशुल्क किया जाए। किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया खाद बीज मुहैया हो ।

नदी कटाव से विस्थापित परिवार को जमीन मुहैया कर उनको आवास दिया जाए।जिन विस्थापित परिवारों को जमीन का वासगीत पर्चा दिया गया है उन्हें जमीन पर पोजीशन दिया जाय। प्रत्येक पंचायत में प्रतिमाह आधार कार्ड बनवाने हेतु शिवि श्रीर का आयोजन किया जाय। समिति इस्माईल ने बताया कि जब तक हम लोगों की उपरोक्त मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक हमलोग जनहित के लिए अनिश्चितकालीन धरना पर इसी प्रकार बने रहेंगे।

नोट: फाइल फोटो

सबसे ज्यादा पड़ गई