किशनगंज :राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा संतोषजनक

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जिला के खिलाड़ी गुरुवार को वापस लौटे हैं। मालूम हो के खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है । पूरे देश के 9 वर्ष से कम आयु के बालक- बालिकाओं के बीच आयोजित की गई 10- दिवसीय राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर जिले के बाल खिलाड़ीद्वय धान्वी कर्मकार एवं सूरोनॉय दास गुरुवार को वापस लौटे हैं।

देश के इस सर्वोच्च-स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषप्रद रहा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने बताया कि कुल 11 चक्र की इस प्रतियोगिता में धान्वी ने मध्य प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना एवं अंडमान निकोबार के खिलाड़ियों को पराजित करने में सफलता पाई। जबकि पश्चिम बंगाल एवं छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को बराबरी पर रोककर 11 में से महत्वपूर्ण 5 अंक अर्जित किया।

वहीं इसके बालक विभाग में सुरोनोय ने मध्य प्रदेश, असम, पंजाब एवं झारखंड के खिलाड़ियों को परास्त किया एवं महाराष्ट्र के खिलाड़ी को बराबरी पर रोककर कुल 4.5 अंक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के कुल 318 चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया जो अपने-अपने प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

जिला शतरंज संघ परिवार के डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, श्रीमती आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डॉक्टर राजकरण दफ्तरी ,डॉक्टर इच्छित भारत, श्रीमती ए कविता जुलियाना, धनंजय जायसवाल, टीटू बदवाल, दानिश इकबाल, हृदय रंजन घोष, दिनेश पारीक, आसिफ इकबाल, दीपक श्रीवास्तव, मिक्की साहा, रफी अहमद, निरंजन अग्रवाल अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर शैलेंद्र, कृष्ण कुमार राय, अपूर्व कुंडू, केशव मजूमदार, रिंकी झा, मोहम्मद तारिक अनवर, रूपेश कुमार झा, श्रीमती पद्मा भारतीय, सुरेश तामांग एवं अन्य ने बधाई दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई