बिहार राज्य पेंशनर समाज की बैठक आयोजित, पेंशनर भवन तक पक्की सड़क की मांग

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास

बिहार राज्य पेंसनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की नये साल की पहली मासिक बैठक स्थानीय पेंसनर भवन में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में की गई,जबकि मंच संचालन मीडिया प्रभारी सह संयुत्त सचिव बिद्यानंद पासवान ने किया ।सचिव मधुसूदन मंडल ने सभी सदस्यों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

नये सदस्य के रूप में सुरेश मिश्रा तथा बटेश नाथ झा ने सदस्यता ग्रहण किये । तत्पश्चात मुख्य अतिथि नगर परिषद् के मुख्य पार्षद बिना देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, वार्ड पार्षद रेखा देवी,बुलबुल यादव,मो इस्लाम,दिलीप पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की ।

छात्रा ईशा कुमारी तथा गौरी कुमारी ने स्वागत गान कर अतिथियों को भावबिभोर कर दिया । शान्ति कुमारी द्वारा अतिथियोँ को फूल माला पहनाया जबकि उप सभापति सच्चिदानंद मेहता तथा मदन मोहन मेहता जी ने साल दे कर सम्मानित किया । सच्चिदानंद मेहता,सचिव मधुसूदन मंडल ने पेंसनर भवन तक पक्की सड़क की माँग की ।

मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने माँग को सही ठहराते हुए जल्द बनवाने का आस्वाशन दिये । अन्त में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा जी ने सवों का आभार प्रकट करते हुए सभा की कार्यवाही समाप्त करने की घोषणा की गई ।मौके पर संगठन सचिव मोहन मिश्र,हरिशंकर झा,दिलीप कुमार अग्रवाल,हरिनारायण रजक,मो सिराजउद्दीन,सकलदीप यादव,जग्गन्नाथ मंडल,रायमंड सोरेन,बलराम बनर्जी,प्रकाश कुंवर,लाला कलानन्द प्रसाद,रामानन्द मंडल,दिनेश प्रसाद मंडल,उमेश मिश्र आदि मौजूद थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई