सिवान में गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, मिले भारी संख्या में अवैध हथियार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सिवान/सोमेश सिंह 

सिवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल सिवान पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है। बता दें कि बीते दिन सिवान पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था ।

जिसके पूछताछ  के बाद सिवान पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के द्वारा सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गांव के मुक्ति शर्मा के घर पर छापेमारी कर  भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार  बनाने वाले औजार बरामद किया।

जिसके बाद से उस घर को सील कर  इससे जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचने के लिए मामले की जांच में जुट गई है। जिससे अभी इस मामले के संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से कतरा रहा है।

सिवान में गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, मिले भारी संख्या में अवैध हथियार