किशनगंज :शिक्षिका से दो लाख की छिनतई,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज / प्रतिनिधि

बाइक सवार बेखौफ बदमाशों द्वारा शिक्षिका से दो लाख रुपए छिनतई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।मालूम हो की ठाकुरगंज में पदस्थापित शिक्षिका मंजू देवी एसबीआई मुख्य शाखा से रुपया निकासी कर पति के बाइक से ठाकुरगंज जा रही थी ।उसी दौरान बैंक से ही पीछा कर रहे बदमाशो ने डे मार्केट धोबी घाट के नजदीक बदमास झपट्टा मारकर रुपए से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। वहीं बाइक से गिरने की वजह से महिला को हल्की चोट भी आई है।

घटना के बाद पीड़ित शिक्षिका अपने पति के साथ टाउन थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को उनके द्वारा दी गई।वहीं पुलिस तुरंत घायल शिक्षिका को सदर अस्पताल ले गई और इलाज करवाया गया। शिक्षिका ने रो रो कर आपबीती बताते हुए कहा की घर की छत ढलाई के लिए उसने बैंक से रुपया निकाला था ।

लेकिन बदमाश जो की बैंक से ही पीछा कर रहे थे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए ।सूचना मिलने के बाद टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी को खाघला गया ।लेकिन फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली ।वही घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा चौक चौराहे पर चौकसी बढ़ा दी गई है और जल्द ही अपराधियों के गिरफ्तारी की बात कही गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई