किशनगंज:महिला जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

महिला जागरूकता अभियान के तहत चिलहनिया पंचायत स्थित महिला पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी मंडल की अध्यक्षता में जागरुकता रैली निकाली गई। बातचीत में पर्यवेक्षिका ने बताया कि इस अवसर पर मध्य विद्यालय तेघरिया के किशोरियों को बाल विवाह, घरेलू हिंसा,दहेज प्रथा एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के संबंध में जागरूक किया गया।

रैली के दौरान छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर गलियों में जागरुकता नारे लगाए जिसको देखने के लिए ग्रामीण घरों से सड़क पर निकल पड़े। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुखनलाल सिंह, सहायक शिक्षक मधेस कुमार, धनेश्वर प्रसाद सिंह, श्याम लाल हरिजन, राधा देवी,रतनी देवी, नोमान रागिब, सेविका गिता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई