किशनगंज :छतरगाछ रेफरल अस्पताल में सुविधा उपलब्ध नही होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राज कुमार | पोठिया किशनगंज

छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल परिसर में अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध ना होने और मरीजों की शिकायतों को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन।शनिवार को छत्तरगाच्छ के युवाओं व आम नागरिकों द्वारा छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल के सामने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया । छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल में ज़रूरी सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर लोगो ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि अस्पताल में डॉक्टरों की बहाली की जाए मैनेजर अकाउंटेंट और प्रभारी को बहाल किया जाए और अस्पताल की जर्जर हालत एवं लचर व्यवस्था को सुधारा जाए।


प्रदर्शनकारियों ने एमपी एमएलए और जिला पार्षद के विरोध में भी नारे लगाए और अपने ग़म व गुस्से का प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में शामिल कई महिलाओं ने बताया की 6 महीने 1 साल और डेढ़ साल से उन्हें मातृतव लाभार्थी का पैसा नहीं मिला है।


वही परवेज आलम व इश्तियाक आलम ने बताया कि अस्पताल में मरीज़ों से पैसा लेकर इलाज किया जाता है और उन्हें अधिकतर बाहर की दवाई लिख कर दी जाती है। छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल में आने वाला प्रायः मरीज मायूस होकर जाता है इसलिए कि कभी तो उसको डॉक्टर नहीं मिलता और कभी दवाई नहीं मिलती।


वही आफताब अज़हर सिद्दीक़ी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की खराब हालत के जिम्मेदार यहां के विधायक सांसद जिला पार्षद और अन्य प्रतिनिधि हैं जिनकी लापरवाही और अनदेखी के कारण लोगों को परेशानी होती है।

प्रदर्शन कर रहें नज़रुल इस्लाम, मोहम्मद नासिर, जाबिर आलम, मोहम्मद अखलाक, बिट्टू, सरफराज, शब्बीर आलम, इश्तियाक आलम, मुरसलीन आलम, अब्दुल वाहिद, शाकिर, खलील, शमशाद व अन्य लोगो ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अस्पताल की बिल्डिंग की मरम्मत नियमित डॉक्टर और नर्स की नियुक्ति के साथ अस्पताल के लिए रेगुलर प्रभारी, मैनेजर को नियुक्त करने की मांग किया।

किशनगंज :छतरगाछ रेफरल अस्पताल में सुविधा उपलब्ध नही होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन