किशनगंज :पॉकेटमार को लोगो ने रंगेहाथों पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राज कुमार | पोठिया किशनगंज


पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाच्छ पुलिस ने एक पॉकेटमार व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।शनिवार को छत्तरगाच्छ बाजार के किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क से सटे चिकन मटन बेचने वाले दुकानदार की जेब से रुपया निकालते हुए एक व्यक्ति को स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पीड़ित कमरुल सह ने बताया कि उनके दुकान पर एक व्यक्ति मटन लेने आया और इसी बहाने मेरे पॉकेट से पैसे निकाल रहा था तभी मेरे बगल के दुकानदार ने उसे पैसे निकलते देख लिया और शोर मचाया।

पॉकेटमार भागने की फिराक में था तभी स्थानीय लोगो ने उसे धर दबोच और पुलिस के हवाले कर दिया। वही घटना की पुष्टि करते हुए कैंप प्रभारी बेदानंद सिंह ने बताया कि पॉकेट मार मो. ताहिर आलम, पिता बदरुल साकिन गुंजरिया थाना इस्लामपुर पश्चिम बंगाल के जेब से रूपये और एक मोबाईल बरामद की गई है साथ ही हीरो कंपनी की एक सुपर बाइक भी जप्त की गई है। गिरफ्तार पॉकेटमार के विरूद्ध थाना कांड संख्या 124/22 दर्ज करते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा।

किशनगंज :पॉकेटमार को लोगो ने रंगेहाथों पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

error: Content is protected !!