किशनगंज/इरफान
पोठिय प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित इन्द्रपुर बांध के निकट जुगाड़गाड़ी ओर ट्रक के सीधे टक्कर से दो महिला जख्मी तथा एक ( 45) व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई है।
मृतक का पहचान परिजनों ने उमेश लाल पंडित के रूप में किया है। वंही घायल दोनों का इलाज छत्तरगाछ रेफ़रल अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार पहाड़कट्टा थाना के छत्तरगाछ ओपी अन्तर्गत इन्द्रपुर बांध के निकट यह सड़क हादसा उस समय हुई। जब उमेश लाल पंडित अपनी पत्नी सुगंधि देवी ( 40 )तथा छापो देवी ( 45 ) के साथ जुगाड़गाड़ी द्वारा इन्द्रपुर से छत्तरगाछ की ओर जा रहा था ।

इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक ट्रक सीधे टकरा गई। जुगारगाड़ी मौके पर ही पलट गई । जिससे उमेश लाल पंडित की मौत घटना स्थल पर ही हो गया है। इधर परिजनों ने तत्काल ही तीनो को छत्तरगाछ रेफ़रल अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सक ने उमेश लाल पंडित को मृत घोषित कर दिया है। जबकि घायल मृतक की पत्नी सुगंधि देवी तथा छापो देवी का इलाज जारी हैं। इधर सूचना मिलते ही घटना स्थल पर छत्तरगाछ ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । उमेश लाल पंडित की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।






























