राजेश दुबे
बिहार में लगातार बारिश से 10 से अधिक जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं । मालूम हो कि दरभंगा, मधुबनी ,समस्तीपुर ,गोपालगंज , मुजफ्फरपुर,सहरसा ,सुपौल ,कटिहार ,किशनगंज एवं पूर्णिया के निचले इलाकों सहित कई जिले बाढ़ से बुरी तरीके से प्रभावित हैं ।

बाढ़ से लगभग 10 लाख की आबादी त्राहिमाम कर रही है । मालूम हो कि गोपालगंज जिले के बरौली के देवापुर में एनएच 28 पर गंडक नदी के पानी का तेज बहाव हो रहा है । जहां एहतियात के लिहाज से जगह जगह ग्रामीणों ने बैरिकेडिंग लगा दिया है । साथ ही बरौली के देवापुर और मांझागढ़ के पुरैना में सारण बांध के टूटने के बाद एनएच 28 पर तेजी से पानी फैल रहा है ।

बेरौली के देवापुर में 12 साल का मासूम गंडक की तेज धार में बह गया
बेरौली के देवापुर में 12 साल का मासूम गंडक की तेज धार में बह गया । जानकारी के मुताबिक बांध टूटने के बाद अचानक पानी के बहाव में मासूम के बह जाने से कोहराम मच गया है ।मोतिहारी में गंडक नदी पर बना चम्पारण तटबंध टूट गया । जिससे दर्जनों गांव में पानी घुस गया है।

वही दूसरी और बाढ़ का पानी मोतिहारी गोपालगंज फोरलेन पार करके कई बड़े इलाके में फैल रहा जिससे फोर लेन पर यात्रा ठप्प हो गया है । बाढ़ कि वजह से दरभंगा में हज़ारों लोग विस्थापित हो चुके है ।
दरभंगा -समस्तीपुर रेल यातायात हुआ बंद
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर दरभंगा रेल यातायात को तत्काल बंद कर दिया गया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक हायाघाट रेलवे ब्रिज संख्या 16 पर पानी बिलकुल चढ़ने के करीब पहुंच चुका है जिसके बाद रेलवे ने सतर्कता के लिहाज से यह कदम उठाया है ।

कटिहार जिले के बरारी सहित अन्य प्रखंडों में गंगा और कोशी नदी के उफान कि वजह से लोग घर छोड़ने को मजबुर है और सरकार से सहायता की गुहार लगा रहे है ।






























