किशनगंज/अनिर्बान दास
सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा स्थित हवाई अड्डा एयर पोर्ट के समीप मवेशी चराने के दौरान 19 वर्षीय युवक की पानी के गढ्ढे में डूबने से मौत के बाद मचा हड़कंप। जानकारी के मुताबिक मैदान में बारिश का पानी कई दिनों से जमा था।
जिसमें गाय चराने के दौरान युवक की जमे हुए बारिश के पानी मे डूबने से हुई मौत। स्थानीय लोगों व गोताखोर की मदद से युवक को निकाला गया। मृतक युवक की सिनाख्त कर ली गई हैं। मृत युवक वार्ड 31 माछमारा बेलदार बस्ती का रहने वाला है।
Post Views: 210