
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के डेरामारी में जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर शनिवार को अवैध खनन एवं तटबंध निर्माण की मांग को लेकर समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला शुरू से ही बाढ़ ग्रस्त रहा है।
इसके बावजूद भी साल दर साल माफियाओं के द्वारा अवैध मिट्टी एवं बालू खनन जारी है। अवैध खनन के चलते बाढ़ के समय नदी कटाव विकराल रूप ले लेती है जिसमें जान माल की काफी क्षति होती है। जबकि हर साल बाढ़ के समय विभाग एवं शासन प्रशासन के द्वारा नदियों में तटबंध निर्माण करवाने को लेकर आश्वासन दिया जाता है।
लेकिन फिर किए गए वादे को भुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि नदी कटाव को रोकने के लिए सरकार कटाव प्रभावित क्षेत्रों में अभिलंब कटाव निरोधक कार्य शुरू करें। साथ ही अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाएं। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता हसीबूर रहमान, शंभू यादव समेत कई लोग मौजूद थे।





























