
कोचाधामन (किशनगंज)
प्रखंड के कारकून लाल प्लस टू हाईस्कूल अलता कमलपुर में सेंट्रल पावर ग्रिड बारह मसिया की ओर से शनिवार को सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सेंट्रल पावर ग्रिड के अधिकारियों के द्वारा छात्र छात्राओं को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करते हुए संकल्प दिलाया। इस अवसर पर बच्चों के बीच निबंध लेखन समेत कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेंट्रल पावर ग्रिड के उप महाप्रबंधक श्रीचंदन, कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार, हेडमास्टर नइम अख्तर रब्बानी, कुमार शंभव, पंकज कुमार, साजिद आलम, रुमाल सरवर, भूवनेश्वर कुमार झा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
 
				Author: News Lemonchoose
				 Post Views: 159
			
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															




























