किशनगंज /विजय कुमार साह
प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित आमबाड़ी में प्रधानमंत्री सड़क के कटिंग पर बनी चचरी पुल जानलेवा साबित हो सकता है।इन दिनों उजड़े हुये चचरी पुल पार कर जाना राहगीरों के लिए खतरा से खाली नहीं है। यहाँ उजड़े हुये चचरी पुल ही लोगों का आगमन का सहारा है।आमबाड़ी में बनी चचरी पुल से रोजमर्रे के कामकाजी राहगीरों का आना जाना लगा रहता है।

ज्ञात हो कि यह सड़क झाला से निसन्दरा तक लगभग 29 किलोमीटर है।इस होकर टेढ़ागाछ, बहादुरगंज व पलासी एवं सिकटी के लोगों का आवागमन होता रहता है।आमबाड़ी होकर सैकड़ों साईकिल व मोटरसाइकिल सवार एवं पैदल यात्रा करने वालों राहगीरों चचरी पुल पार करने में अपनी जान हथेली में लेकर आवागमन कर रहें हैं।जब कि चार चक्के व भारी वाहनों के लिए यह रास्ता ठप है।गौरतलब है कि यह सड़क यहाँ हर वर्ष रेतुआ नदी के उफान से कट जाती है और लोगों का आवागमन कुछ दिनों के लिए ठप हो कर रह जाती है।

विभागीय स्तर से हर वर्ष सड़क कटने के बाद मिट्टी भर कर डायवर्सन बनाया जाता है या फिर यहाँ चचरी पुल बना कर आवाजाही होती है।फिरभी अबतक कोई ठोस निर्माण कार्य नहीं होने से चचरी पुल पार करना राहगीरों के लिये जानलेवा व जोखिम भरा है।जरूरत के अनुसार लोगों को यहाँ जान हथेली पर लेकर आना जाना करना पड़ रहा है।यहाँ प्रसाशन को ध्यान देने की जरूरत है।

स्थानीय लोगों ने आमबाड़ी में आरसीसी पुल निर्माण करने की मांग प्रशासन से की है। यहाँ पुल निर्माण होने से दर्जनों गाँव के लोगों का आवागमन सुलभ होगा।इस बाबत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई,लेकिन उनका मोबाइल बंद बताया जा रहा था।ज्ञात हो कि झाला से निसन्दरा तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क आमबाड़ी के निकट बाढ़ में ध्वस्त हो गई है,इसके बाबजूद यहाँ डायवर्सन बनाने में संबंधित अधिकारी व संवेदक संवेदनहीन हैं।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों में जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने बताया इस वर्ष आई बाढ़ में प्रधानमंत्री सड़क ध्वस्त होने के बाद से अबतक संवेदक द्वारा डायवर्सन नहीं बनाया गया है।जिसके कारण अवाम को आवाजाही में परेशानी होती है।मुखिया मफतलाल ऋषिदेव ने बताया विगत 2017 से यह सड़क हर वर्ष बाढ़ में ध्वस्त हो जाती है,फिरभी यहाँ पुल का निर्माण नहीं हो रहा है,जबकि यह सड़क इस ग्रामीण इलाके के लिए महत्वपूर्ण सड़क है।

स्थानीय सरपंच कैलाश बोसाक ने बताया सड़क टूटने से यह सड़क महत्वहीन है।जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।वहीं पंचायत समिति सदस्य प्रवेज आलम ने बताया डायवर्सन बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा बार बार की जा रही है,लेकिन संवेदक बेखबर है।





























