आज पूरे देश में मनाया जाएगा हरियाली तीज का त्योहार,जानिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

धर्म /डेस्क

 आज सुहागिनों का पवित्र त्योहार हरियाली तीज पूरे देश भर में मनाया जाएगा । हिंदू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। शिव पुराण के अनुसार आज के दिन ही भगवान शिव का माता पार्वती के साथ पुनर्मिलन हुआ था। आज का दिन सुहागन स्त्रियों के लिए विशेष महत्व रखता है।मालूम हो कि महिलाएं हरियाली तीज के दिन अपने प​ति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। तीज के दिन सुहागिनों द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती की कथा सुनने की परंपरा है साथ ही पूजा में भगवान शिव और माता पार्वती को उनकी प्रिय सामग्री चढ़ाई जाती है जिनमे खाश कर श्रृंगार का सामान माता पार्वती को चढ़ाया जाता है ।

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त-श्रावण मास के शुक्ल

पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारंभ 22 जुलाई 2020 दिन बुधवार को शाम 07 बजकर 22 मिनट से हो रहा है,

जो अगले दिन 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार को शाम 05 बजकर 03 मिनट तक है।


अभिजीत मुहूर्त: 23 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से 12:55 तक।

अमृत काल: 23 जुलाई को दोपहर 03:29 बजे से 04:59 तक।

आज पूरे देश में मनाया जाएगा हरियाली तीज का त्योहार,जानिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त