किशनगंज :अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा संस्कार महोत्सव का किया गया आयोजन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत के हड़कू गरिया गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा कोचाधामन की ओर से संस्कार महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशामुक्ति पर फोकस किया गया। इस दौरान गायत्री परिवार के सदस्य पंचानंद सिंह कहा कि नशा मनुष्य को नाश कर देती है।

इसलिए इससे बचें चाहे किसी भी तरह का नशा हो। उन्होंने गायत्री परिवार के सदस्यों से आह्वान किया कि इसे लेकर गांव समाज में भी लोगों को जागरूक करें।इस मौके पर सोहन लाल मंडल, राजेंद्र प्रसाद,केम लाल,देवेन लाल दास, रघुनाथ सिंह, इंद्र मोहन, राजकुमार समेत गायत्री परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई