किशनगंज :शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म,मामला दर्ज कर कारवाई में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शादी करने का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा शुक्रवार को उसवक्त हुआ जब आरोपी युवक के द्वारा शादी करने से साफ इंकार किये जाने के बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने कोढ़ोबाड़ी थाना पहुंची। लेकिन मामले के नाबालिग लड़की से जुड़े होने के कारण उसे महिला थाना भेज दिया गया। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर पत्थरघट्टी निवासी आरोपी हुरैला हाफिज पिता मोमिन सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार आरोपी हुरैला ने नाबालिग पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फांस लिया था और शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने लगा। एक दिन जब पीड़िता ने हुरैला पर शादी करने का दबाव बनाया तो हुरैला ने उसे अपने घर बुलाया। जहां हुरैला और उसके परिजनों ने पीड़िता की बेरहमी से पिटाई कर दी और शादी करने से साफ इंकार कर दिया। घटना के बाद मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन हुरैला और उसके परिजनों ने पंचायती में भाग लेना भी मुनासिब नहीं समझा। नतीजतन पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंची।

सबसे ज्यादा पड़ गई