किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर फरिंगगोड़ा स्थित 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय में परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाहिनी के शहीद स्मारक पर अमर शहीदों के शहादत की याद में उन्हें सलामी दी गई और पुष्प अर्पित किया गया। एसएसबी अधिकारी और जवानों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा। इस मौके पर कमांडेंट मुन्ना सिंह, उप कमांडेंट बसंता सिंह, चाओबा अंगोछा, सनिहे सलिउ के साथ साथ कई अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित थे।
बताते चलें कि 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख में शहीद हुए 10 शूरवीर जवानों के याद में स्मृति दिवस मनाया जाता है । इस कार्यक्रम में 1 सितंबर 2021 से लेकर 31 अगस्त 2022 तक देश के सभी वर्दी धारियों जिन्होंने देश के लिए शहादत दिया है उनका नाम पढ़कर सुनाया गया तथा उन्हें याद किया गया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 163





























