कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे:
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पर प्रेम प्रसंग मे एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। घटना कैमूर जिले के भभुआ थाना के दुमदुम गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक प्रवीण कुमार का अपने गांव के ही एक लड़की से प्रेम करता था। एक हीं गांव के होने के कारण परिवार वालो को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। और लड़की की सात माह पहले शादी कर दूसरे लड़के से शादी कर दिया।
जब लड़की ससुराल से सात माह बाद वापस गांव आई तो फिर दोनों में प्रेम प्रसंग पहले जैसा चलने लगा। कई बार लड़की के घर वालो ने दोनों को समझाया पर दोनों में कोई सुनने को तैयार नहीं था। जिसका नतीजा हुआ कि लड़की के घर वालो ने उसे गांव के एक झोपड़ी में बुलाकर गोली मार दिया। जिसके बाद युवक की मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घर वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है मृतक के भाई ने बताया कि फोन करके उसके भाई को घर से बाहर बुलाया गया जिसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भगवान भेज दिया गया वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।