किशनगंज :विद्यालय निर्माण कार्य में अनियमितता, ग्रामीणों में आक्रोश ,कार्रवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढागाछ प्रखंड के क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियॉ पंचायत के कुवाड़ी मध्य विद्यालय के निकट बन रहे उच्च विद्यालय कुवाड़ी का भवन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से कार्य कराया जा रहा है। संवेदक के द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। बताते चलें कि कार्यस्थल पर योजना शिलापट भी नहीं लगाया गया है। जमीन के नीचे डाली जा रही फर्स में न तो ईट डाला गया है न ही कंक्रीट की ढलाई की गई है ।

ग्रामीणों का कहना है की जैसे तैसे कार्य को पुरा किया जा रहा जिसका लेखा जोखा लेने वाला कोई भी सरकारी कर्मचारी या इंजिनियर मौके पर मैजूद नही है।स्थानीय वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों द्वारा इसका कई बार विरोध किया गया, लेकिन कार्य निरंतर चलता रहा, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मिडिया की टीम को इसकी सुचना दी गई ।जिसके बाद कार्य स्थल पर पहुंच कर कार्य का जायजा लिया जिसमें काफी अनमियता बरती जा रही थी।वही संबंधित अधिकारी कार्यपालक अभियंता को जानकारी दी गई तो उन्होने भी स्वीकार किया कि जिस तरह कार्य किया जा रहा है वह बिल्कूल भी सहन लायक नही है ।

कार्य दोबारा कराया जाएगा, जेई ने उसी वक्त मौजूद मुंशी को आदेश दिया कि अब तक जमीन (फर्स) का जितना भी कार्य किया गया है वह सभी को तोड़ कर पुनः नियम के तहत कार्य कराया जाएगा ,अब आगे देखना यह कि यह कार्य जेई के कहे मुताबिक होता है कि फिर मिलिभगत से उसी तरह कार्य को पुरा किया जाएगा।वहीं स्थानीय वार्ड सदस्य उमेश कुमार मंडल ,रवि कुमार मंडल ,बिनय ईत्यादि ने आरोप लगाया कि यहां संवेदक और इंजिनियर (जेई) की मिलिभगत से शुरू से मनमानी तरीके से कार्य कराया जा रहा है और कार्य में अनियमितता बरती जा रही है- जिला पदाधिकारी से सभी ने जाँच उपरांत कार्यवाही करने की मांग की है ।

किशनगंज :विद्यालय निर्माण कार्य में अनियमितता, ग्रामीणों में आक्रोश ,कार्रवाई की मांग