किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने नौ पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने नौ पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। शहर के फरिंगगोड़ा और रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान सभी पियक्कड़ों को पहले हिरासत में लिया गया। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे थे।

मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर बंगाल के करणदिघी निवासी कौशल सिंह, रंजीत पासवान, सजल सिन्हा के साथ साथ लक्ष्मीनगर शकरपुर दिल्ली निवासी मनीष अग्रवाल, भक्तिनगर सिलीगुड़ी निवासी हर्ष भरतीया, गिरीश पार्क कोलकाता निवासी आदर्श प्रसाद गुप्ता, बालुरघाट निवासी अमित कुमार हलदर व विमल सरकार सहित रामगंज महेशपुर निवासी सुशांत तालुकदार के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने नौ पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!