Search
Close this search box.

किशनगंज :अनियमितता का विरोध करने पर महिला वार्ड सदस्य और उसके पति की बेरहमी से पिटाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

कोचाधामन थाना क्षेत्र के कैरीवीरपुर गांव में शमशान घाट निर्माण में बरती जा रही अनियमितता का विरोध करने पर महिला वार्ड सदस्य और उसके पति की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना में पति मुंगेलाल साह को गंभीर चोटें आई। जबकि वार्ड सदस्य पत्नी मुन्नी देवी को भी चोटें आई। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पीड़ित पक्ष के लोगों ने गांव के मुखिया सादाब मुअज्जम और उनके साथियों पर पीड़ित दंपत्ति के साथ दुर्व्यवहार करने और मारपीट करने का आरोप लगाया।

बहरहाल मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल मुंगेलाल को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मामले को लेकर कोचाधामन पुलिस से लिखित शिकायत की है। शवदाह गृह निर्माण कार्य में जुटे मजदूर अजय कुमार हरिजन ने अपने आवेदन में मेमलाल साह के विरुद्ध जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए निर्माण कार्य को तहस नहस करने और रंगदारी की मांग करने का आरोप लगाया है।

किशनगंज :अनियमितता का विरोध करने पर महिला वार्ड सदस्य और उसके पति की बेरहमी से पिटाई

× How can I help you?